ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शिवभक्त महिलाओं की टोली ने प्राचीन सोम सरवा मंदिर पर कांवड़ चढ़ाई। इससे पहले महिला शिव भक्त नगर के फूलमती देवी मंदिर में कावड़ पूजन कर ढाईघाट से जल भर बम बम भोले के उदघोष लगाकर सोम सरवा मंदिर पर पहुंची जहां विधि विधान से कावड़ चढ़ाई।
नगर में श्रावण मास की शिवभक्ति की छटा देखते ही बन रही है। नगर के मोहल्ला सड़वाड़ा से शिवभक्त महिलाओं की एक टोली ने शनिवार को पूरी श्रद्धा के साथ फूलमती देवी मंदिर पहुंचकर कांवड़ पूजन किया। मंत्रोच्चारण के बीच जलपात्रों को कांवड़ में सजाया गया और मंगल गीतों के साथ टोली ढाईघाट के लिए रवाना हुई। महिलाओं ने ढाईघाट पहुंचकर वहां से पवित्र गंगा जल भरा। टोली में शामिल महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि वे जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए नगर से सटे ग्राम मुडौल स्थित ऐतिहासिक सोम सरवा शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगी।
श्रद्धा से ओतप्रोत इस टोली में शामिल महिलाओं के चेहरे पर उत्साह और भक्ति की अनोखी आभा देखी गई। संकीर्तन के स्वर और हर-हर महादेव के जयघोष के बीच वातावरण पूरी तरह शिवमय हो उठा।
श्रद्धालु महिलाओं ने कहा कि यह पदयात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और परमेश्वर की कृपा प्राप्ति का मार्ग है। कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेने वाली प्रमुख महिलाओं में बबीता वर्मा, मेघा गुप्ता सोनाली वर्मा, नीतू गुप्ता, अनीता अग्निहोत्री, शिल्पी, निशा सहित दर्जनों महिला श्रद्धालु शामिल रहीं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *