ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी नाज़िर खा वकील है और तहसील में बैठते है। शुक्रवार को वह अपना कार्य निपटाकर टेबिल की नीचे लगी दराज में ताला लगाकर घर चले गए। शनिवार सुबह आसपास के साथी वकील मौके पर पहुंचे तो उनकी टेबिल के नीचे सामान बिखरा देख अवाक रह गए। उन्होंने नाजिर को जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे। जहां देखा उच्चके उनके टेबिल के नीचे रखी दराज से महत्वपूर्ण मुकदमों, बैनामा की फाइल और महत्वपूर्ण पत्रावली और कुछ रुपए चुरा ले गए घटना की जानकारी पड़ोस में स्थित कस्बा चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वकीलों ने बताया कि तहसील परिसर में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है। इससे वकीलों में नाराजगी और सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।