सहकारी समितियों में खाद की भारी किल्लत किसान परेशान


बाजवा ने इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक से दूरभाष पर की वार्ता
खाद मिलने में देरी से फसल उपज में पड़ेगा भारी प्रभाव
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: क्षेत्र में किसानों को खाद मिलने में हो रही देरी से पर आक्रोश व्यक्त करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि वर्तमान में धान के लिए खाद की आवश्यकता है लेकिन सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध न होने से किसानों को भारी परेशानी हो रही है समय से खाद न मिलने पर फसल की उपज में भी भारी कमी आने की संभावना बनी रहेगी पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान वर्ग के लिए ऐसी स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
बाजार में खाद की कालाबाजारी की सूचनाएं भी मिल रही है जिस पर अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार को उचित कदम उठाते हुए सहकारी समितियों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि किसानों को खाद मिल सके व किसान अपनी धान की फसल को बचा सकें।
किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज डोभाल से दूरभाष पर वार्ता करते हुए यथाशीघ्र सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध कराने की मांग की।
क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा 30 तारीख तक सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध कराने की बात कही है।