ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष माननीय लोकेश कुमार अग्रवाल के आह्वान पर नगर पालिका परिषद की समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश कायमगंज के पदाधिकारियो ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नाम संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अधिकारी कायमगंज की अनुपस्थिति में राजस्व निरीक्षक अंशुमान आनंद शुक्ला के माध्यम से भेजा गया। जिस ज्ञापन में कहा गया है कि महानगर,नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा व्यापारियों का नए-नए तरीकों से उत्पीड़न किया जा रहा है। ज्ञापन में अनुरोध कर कहा गया है कि व्यापारियों की कठिनाइयों को संज्ञान में लेकर समाधान हेतु आदेश पारित किया जाए। उन्होंने मांगों को लेकर कहा कि जी. आई. सर्व मनमाने तरीके से किए गए जी. आई. सर्वे के अनुसार अनाप-शनाप हाउस टैक्स बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश को लागू नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि जहां सीवर नहीं है उन क्षेत्रों में सीवर टैक्स न लगाए जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें। नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा गृह कर के साथ जलकर की भी वसूली की जा रही है। परंतु बाजारों में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। ज्ञापन में अनुरोध कर कहा गया है कि सभी बाजारों में पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाए जाएं। अतिक्रमण व जाम की समस्या को समाप्त करने हेतु सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत में स्ट्रीट वेंडर अधिनियम 2014 को लागू किए जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष मनोज कौशल,नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अमित सेठ, जिला महामंत्री शिव कुमार शाक्य ,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल,राकेश कठेरिया,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ,उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, लखपति बाबू सक्सेना, वरिष्ठ नगर मंत्री सुधीर गुप्ता,संगठन मंत्री मुस्तफा भाई, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि दुबे,महिला नगर अध्यक्ष मधु गंगवार,महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी राजपूत,महिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, अनूप कौशल,हरिओम कौशल आदि उपस्थित रहे।