ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव सुजातपुर निवासी पूर्व प्रधान सुखवीर यादव के बीस वर्षीय पुत्र शिवम ने घेर की छत पर बने कमरे में बुधवार सुबह अवैध तमंचे से सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बड़े भाई सैंकी गोली की आवाज सुनकर कमरे की तरफ दौड़ पड़ा। भाई ने खिड़की से झांककर देखा तो शिवम का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। शव देखते ही वह चीखने लगा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौत की खबर पर स्वजन बिलखने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतक का विवाह लगभग तीन माह पूर्व नौ मई को थाना राजेपुर के गांव निबिया निवासी आरती के साथ हुआ था। पत्नी एक सप्ताह पूर्व मायके गई हुई थी। स्वजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक तीन भाइयों सैंकी, सत्यम में दूसरे नंबर का था। घटना के समय अन्य स्वजन घर पर थे। पुलिस पति पत्नी का विवाद मान रही है।