ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव नगला धीमर निवासी राजेश (32) अपनी मां विटोली देवी (85) व अपने साथी सुखदेव (38) को बाइक पर बैठाकर कम्पिल दबाई दिलाने ला रहा था। जब वह रास्ते मे सवितापुर के पास पहुंचा तभी झाड़ियों से अचानक कुत्ता निकल कर सडक पर आ गया और उसकी बाइक कुत्ते से टकराकर अनियंत्रित होकर फिसल गयी जिसमे उक्त तीनो गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगो ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद विटोली देवी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।