ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
नौ दिन पूर्व मेड़ काटने के विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक खेतपाल यादव की इलाज के दौरान मौत के बाद पुलिस ने दर्ज मारपीट के मुकदमे को हत्या में तरमीम करते हुए कुल आठ लोगों को नामजद किया है।
नाजिर नगला निवासी महेंद्र पाल यादव ने बताया कि खेत पर मेड़ काटने के विरोध पर परिवार के सुग्रीव सिंह समेत कई लोगों हमला कर दिया था। लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमले में महेंद्र, रामरहीश और खेतपाल गंभीर रूप से घायल हुए थे।
इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर खेतपाल की मौत हो गई, जबकि अन्य दो भाइयों का इलाज जारी है। बुधवार को शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया, हालांकि पुलिस समझाने के बाद अंतिम संस्कार कराया गया।
विवेचना में दो नए आरोपितों के नाम सामने आने पर संतोष, बबलू, दुर्गेश, नन्हे, सुग्रीव, लालाराम, नरवीर और सत्यपाल उर्फ कल्लू के खिलाफ हत्या का मुकदमा तरमीम किया गया है। तीन दिन बीतने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसओ विश्वनाथ आर्या ने जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।