ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की 15 वर्षीय पुत्री हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद क्षेत्र में अपने भाई के साथ रह रही थी। वहीं पर जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के गांव कुवेरपुर निवासी आशीष नामक युवक भी रह रहा था।
परिजनों का आरोप है कि 29 जुलाई को आशीष उसकी पुत्री को उसके गांव स्थित घर से बहला-फुसलाकर ले गया। घटना के बाद परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लड़की और आरोपित को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।