ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर क्षेत्र के गांव बरझाला निवासी अवधेश (32) पंछी नगला निवासी देवेश का 4 वर्षोंय पुत्र ओमकिशन व कोट पहाड़ी मऊरसीदाबाद निवासी धर्मेंद्र शाक्य की 10 वर्षोंय पुत्री नित्या ऊंचाई से गिरकर गंभीर घायल हो गयी। धमाके की आवाज़ सुन परिजन उधर दौड़े और गंभीर हालत मे तीनो के परिजनो ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद अवधेश व ओमकिशन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।