ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ में गुरुवार रात उस समय तनाव फैल गया जब गांव के ही एक सिरफिरे और शराबी युवक ने ऐतिहासिक खान बहादुर बाबा की मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया। सैकड़ों वर्षों पुरानी इस मजार को लेकर क्षेत्र में गहरी आस्था है और घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मरम्मत कार्य शुरू करा दिया। सीओ कायमगंज संजय वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान खड़ग सिंह के रूप में हुई है जो शराबी होने के साथ मानसिक रूप से असंतुलित भी बताया जा रहा है। आरोपी कैंसर पीड़ित भी है और घटना के बाद से फरार है।
गांव के कोटेदार ने बताया कि रात में मजार से तोड़फोड़ की आवाज आई, जब उन्होंने जाकर देखा तो खड़ग सिंह मजार के अंदर और बाहर चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान वह भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
700 साल पुरानी यह मजार सड़क किनारे स्थित है, जहां हर वर्ष मार्च माह में उर्स मनाया जाता है। हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग यहां मन्नतें मांगते हैं। पुलिस ने मजार के टूटे हिस्से की मरम्मत कराते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।
प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि मजार के आसपास की बेरिकेटिंग की मरम्मत पूरी कर ली गई है। गांव में पुलिस की सतर्क निगरानी बनी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कोतवाली कायमगंज स्थित खान बहादुर बाबा सैयद की मजार की कुछ टाइल्स तथा ग्रिल को तोड़ने की घटना के सम्बन्ध में मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु स्थानीय व्यक्तियों से अपील की एंव सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।