ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे कम्पिल क्षेत्र के गांव शाहीपुर निवासी ओमवती (55) पत्नी जीवाराम व संजय (20) जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव वहोरा निवासी ज्योति (26) पत्नी विजय बाबू क्षेत्र के गांव गंधिया निवासी रहमन (50) श्रीपाल (35) व व्रज मोहन (60) कम्पिल क्षेत्र के गांव सोतेपुर निवासी धर्मेन्द्र (30) क्षेत्र के गांव बारझाला निवासी रनजीत की 5 वर्षोंय पुत्री छाया व नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी शशी (25) पत्नी राजेश घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ सभी का इलाज हुआ।