ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन, संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन, उप आबकारी आयुक्त वी पी सिंह, आगरा प्रभारी एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर वर्मा के निर्देशन में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक जसराना भूपेश कुमार सिंह ने प्रधान आबकारी सिपाही सुरजीत कुमार, आबकारी सिपाही आलोक कुमार, महिला सिपाही आरती सिंह, अलका श्रीवास्तव के साथ क्षेत्र में देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही, क्यू-आर कोड के माध्यम से स्टॉक स्कैन तथा, उसका भौतिक सत्यापन व सीसीटीवी कैमरों के संचालन की स्थिति की जांच भी की गई और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी देने के साथ ही सभी दुकान संचालकों को ई पोस मशीन द्वारा मदिरा की शत-प्रतिशत बिक्री किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही, कावड़ यात्रा रूट पर संचालित दुकानों को पर्दा कवर करने एवं दुकानों के आसपास साफ सफाई रखने के साथ साथ उन्होंने, सभी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में मदिरा/बीयर स्टॉक की दुकानों पर उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवं दुकानों को नियमानुसार संचालन हेतु अनुज्ञापियो को निर्देश दिए।