ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद में नारकोटिक्स पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। रसूलपुर पुलिस और एंटीनारकोटिक्स टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 120 किलोग्राम अफीम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी एएनटीएफ आगरा जोन और क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुसलम खाँन (28) पुत्र अब्दुल हई निवासी ग्राम डाडका थाना होडल जिला पलवल हरियाणा और बलराम कुमार (27) पुत्र सिताराम निवासी ग्राम हरनाही थाना बाराचट्टी जिला गया बिहार के रूप में हुई है।

पुलिस ने डौली बिल्डिग मैटेरियल के सामने एनएच-2 पर 1 अगस्त 2025 को सुबह 2:20 बजे इन्हें पकड़ा। आरोपियों से एक ट्रक (RJ 14 GL 2665), 12 टन कार्बन पैकेट (जिसमें मादक पदार्थ छिपाए गए थे), मोबाइल और नगदी बरामद की गई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ उनके गैंग के लीडर ज्ञानी द्वारा गया बिहार से लादा गया था। इसे गैंग के मुख्य सदस्य असलम निवासी पलवल हरियाणा को देना था, जो इसे फुटकर में बेचता है।

पुलिस ने इस मामले में थाना रसूलपुर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। अभी दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। इनमें असलम खाँन पुत्र अब्दुल हई निवासी ग्राम डाडका होडल पलवल हरियाणा और ज्ञानी सिंह पुत्र गंधारी सिंह निवासी हरनाही बाराचट्टी गया बिहार शामिल हैं।

पुलिस टीम बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक की जानकारी जुटाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी रसूलपुर और निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा, एएनटीएफ आगरा जोन की टीम शामिल रही।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed