रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद कन्नौज में सड़क सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पूरे सितम्बर माह “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” अभियान सख्ती से चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट आए दोपहिया वाहन चालकों को किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही की जा रही है। ठठिया थाना क्षेत्र में अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिस टीम लगातार पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण कर रही है। इसी क्रम में ठठिया थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा ने एएच पेट्रोल पंप पल्टेपुर्वा पर निरीक्षण कर बिना हेलमेट आए दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लाभ समझाए और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं या अपनी जान गंवा बैठते हैं। हेलमेट न पहनने से दुर्घटना की स्थिति में सिर की गंभीर चोटें आती हैं, जिससे मृत्यु का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने पूरे सितम्बर माह यह अभियान लागू किया है, जो कि जनपद में निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट पेट्रोल लेने के लिए आएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के पेट्रोल पंपों पर जाकर भी जांच की। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया और पेट्रोल पंप प्रबंधकों व कर्मचारियों को अभियान के नियमों से अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हसीब अहमद, कांस्टेबल सागर पवार, मनजीत, सौरभ बालियान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ए.एच. पेट्रोल पंप के मैनेजर विमल तिवारी ने बताया कि जब से अभियान चला है तब से मेरे पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट पेट्रोल नही दिया जा रहा है। मेरे पेट्रोल पंप मालिक का सख्त आदेश है कि पेट्रोल बिक्री पर ध्यान न दो हेलमेट पर ध्यान दो। इस अभियान से दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट के उपयोग को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और सड़क पर सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाई दे रही है। पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग और कार्रवाई से वाहन चालकों में अनुशासन का भाव विकसित हो रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।