रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जन्मजात सुनने‑बोलने में असमर्थ बच्ची का होगा निःशुल्क इलाज। ग्राम सैयदपुर सकरी, विकासखंड कन्नौज निवासी शान मोहम्मद की 2 वर्ष 8 माह की बेटी जन्म से ही सुननें और बोलने में असमर्थ है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इलाज पर आने वाले लगभग 8 लाख रुपये खर्च करने में असमर्थ था। पिछले एक वर्ष से बच्ची का इलाज कराने के लिए परिवार परेशान था। और डाक्टरों ने इलाज में होने वाले खर्च के लिए 8 लाख रुपये बताए थे जिससे परिवार परेशान था। परिवार ने सोशल मीडिया पर डॉ. वरुण सिंह कटियार द्वारा किए गए निःशुल्क इलाज के प्रयासों को देखा और उनसे संपर्क किया। डॉ. कटियार ने तुरंत मदद का संकल्प लिया और संबंधित चिकित्सालय से संपर्क कर आवश्यक कागजात पूरे कराए। अब बच्ची का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क कराया जाएगा।
इस संदर्भ में शान मोहम्मद ने बताया कि डॉ. कटियार की मदद से उन्हें नई उम्मीद मिली है। वहीं डॉ. कटियार ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की सेवा समाज का धर्म है, और इस प्रयास से बच्ची जल्द ही सुनने और बोलने की क्षमता प्राप्त कर सकेगी।
इलाज की प्रारंभिक प्रक्रिया के लिए बच्ची कल (बुधवार) कानपुर जाएगी। डॉक्टरों ने आश्वासन दिया है कि उचित उपचार से निकट भविष्य में बच्ची सामान्य जीवन जी सकेगी। इस पहल से क्षेत्र में मानवीय संवेदनाओं और सेवा भावना का उदाहरण प्रस्तुत हुआ है।