ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट/

फिरोजाबाद । राम भरोसे चल रहे नगर निगम क्षेत्रों की हालत अब बद से बदतर होती जा रही है। जहां, ज्यादातर वार्डो में बनाए गए टॉयलेट घर हों या फिर नाले नालियां, सभी जगह स्वच्छता के नाम पर महज, खानापूर्ति और दिखावा किया जा रहा है। स्थिति यह हो चुकी है कि, निगम में की जाने वाली तमाम शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि तक सभी खामोशी बनाए हुए किसी बड़ी घटना होने का बेसब्री से इंतजार करते हुए नज़र आ रहे हैं। यहां तक कि, स्वच्छ्ता को लेकर निगम कर्मियों द्वारा जनता के साथ मारपीट व अभद्रता करना आम बात हो चली है। ऐसा ही कुछ एक मामला वार्ड नंबर 26 के सुभाष कॉलोनी तिलक नगर से सामने आया है जहां, अपने भवन के मुख्य दरवाजे के सामने स्वच्छता बनाए रखने की बात कहने वाले दिव्यांग गुंजन कुमार पुत्र ओम प्रकाश की सुपर वाइजर ने जबरदस्त पिटाई कर धमकाया। जिसका, पीड़ित के साथ साथ अन्य स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया और लिखित रूप से थाना उत्तर में शिकायत पत्र भी दिया।

दिव्यांग गुंजन कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि, नाली साफ करने के बाद निगम सफाई कर्मचारी ने नाली की गंदगी उसके दरवाजे के सामने डाल दी। जिसके लिए मना किया तो, क्षेत्रीय सुपर वाइजर ने दिव्यांग गुंजन को उसके घर में घुसकर जमकर पीटा और धमकी दी। बताते चलें कि, गुंजन कान व हाथ की उंगली से विकलांग है और उसके घर में परिवार का कोई भी सदस्य जीवित नहीं है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *