रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद

नवदुर्गा मंदिर परिवार समिति दुर्गानगर द्वारा शारदीय नवरात्रि की पावन वेला पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा नगर स्थित श्री नवदुर्गा मंदिर पर नौ दिवसीय आयोजन के समापन के अवसर पर 2 अक्टूबर दशहरा वाले दिन दोपहर 12:00 बजे से 108 कन्या लांगुर पूजन के बाद , प्रसाद ग्रहण कराया ओर उपहार के रूप में भेंट दी उसके बाद भक्तों के लिए विशाल भंडारा राजेंद्र विश्रामगृह हनुमान रोड धर्मशाला पर किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मंदिर महंत पंडित श्री महेंद्र मिश्रा जी, कृष्णमुरारी अग्रवाल, अंकित अग्रवाल कैला देवी, मोहित गर्ग, राहुल शर्मा, मोहित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल बैटरी, महेश चौहान, अतुल अग्रवाल, सौरभ अग्रावल, रिचा अग्रावल, अल्पना अग्रवाल, मंजिली अग्रावल, आशीष गुप्ता , हेमंत कुशवाह, विजयरानी गर्ग, मीनू गुप्ता, आशा गुप्ता, रेणुका अग्रवाल,मीनाक्षी अग्रवाल, पर्व, सात्विक, लालू आदि भक्ति गण उपस्थित रहे