फिरोजाबाद

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित होने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के नामांकन जिला विद्यालय निरीक्षक, फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार एवं राज्य मीडिया समन्वयक, ब्रज प्रान्त अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जनपद फिरोजाबाद में किए जा रहे हैं।
वीवीएम के राज्य मीडिया समन्वयक, ब्रज प्रान्त अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन की परीक्षा एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है। जिसमे विद्यार्थी स्कूल स्तर, जनपद स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। विद्यार्थी विज्ञान मंथन विद्यार्थियों की प्रतिभा खोज का राष्ट्रीय स्तर का मंच है। राज्य स्तरीय शिविर में प्रत्येक राज्य के प्रत्येक वर्ग के शीर्ष 25 रैंकर्स को एक या दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में भाग लेने के लिए पहचाना जाएगा। शिविर राज्य के किसी भी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिविर में प्रत्येक कक्षा से शीर्ष दो छात्रों यानी प्रत्येक राज्य से कुल 12 छात्रों को दो दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित किया जाएगा। छात्र अधिक जानकारी https://vvm.org.in पर कर सकते हैं। उन्होंने ब्रज प्रान्त के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद के जिला समन्वयक से अनुरोध किया है कि 15 अक्टूबर 2025 तक विद्यार्थियों को मॉक टेस्ट में अवश्य प्रतिभाग कराएं, जिससे विद्यार्थी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग करके मॉक टेस्ट में अपनी तैयारी का आंकलन कर सकें।
इसके साथ ही विद्यार्थी विज्ञान मंथन में नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर से बढ़कर 10 अक्टूबर 2025 की गई है। अतः ब्रज प्रान्त के सभी जिला समन्वयक अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराएं।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *