रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा टूंडला के ग्राम बन्ना स्थित वृद्धाश्रम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, जाने पहचाने कवियों ने हास्य कविताओं और चुटकुलों से सभी को खूब हंसाया। मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान, विधायक टूंडला, भाजपा जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद, नगर प्रमुख टूंडला, ब्लॉक प्रमुख नारखी एवं अन्य उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा वृद्धाश्रम के सभी संवासियों को वस्त्र, फल और मिठाई भेंट कर और समस्त पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिकों का माला व पटका पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा एवं अनमोल शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में पधारे प्रसिद्ध हास्य रस के कवि लटूरी लट्ठ ने जहां, अपनी कविताओं के माध्यम से समाज के ऊपर व्यंग्य करते व वृद्धजनों को वृद्धाश्रम मे पहुंचने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी कविता के माध्यम से उनकी मजबूरियों को प्रस्तुत किया और हास्य कविताओं व चुटकुलों से सभी को खूब हंसाया। वहीं, राष्ट्रीय कवि डॉ चेतन बिहारी सक्सेना, कवि जितेन्द्र उपाध्याय, कवि प्रणव कुलश्रेष्ठ एवं कवयित्री साकेत कुलश्रेष्ठ सहित ने भी अपनी कविताओं के द्वारा उपस्थित अतिथियों, वृद्धाश्रम के संवासियों को झूमने को मजबूर कर दिया।
बाल कलाकार के रूप में मौजूद नन्हीं बच्ची भव्या ने भी अपनी कविता प्रस्तुत की।

विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर ने आज की शिक्षा पर ध्यान दिलाते हुए कहा की आज के बच्चे बड़े बड़े कॉलेजों में और विदेशों में पढते हैं। लेकिन, उनके अंदर संस्कारों की कमी के कारण वो अपने माता पिता और बुजुर्गो स्वागत दूर हो जाते हैं। आज, सरकार समाज कल्याण विभाग के द्वारा उनकी जिम्मेदारियों को एक बेटे की तरह अपने कंधो पर लेकर पूरा कर रही है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित वृद्धाश्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं समय समय पर वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करता रहता हूं। तथा, विभाग एवं संस्था द्वारा वृद्धजनों कि अच्छी तरह से देखभाल करने के साथ साथ सुविधाएं भी प्रदान कि जा रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार भरत एटा, जितेन्द्र उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार झा गीतकार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सहित विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर, चैयरमेन कॉपरेटिव मुकेश धामा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, ब्लॉक प्रमुख नारखी सुशील कुमार चक, नगर उपाध्यक्ष पवन कुमार चक, नगर अध्यक्ष टूंडला दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ सहायक समाज कल्याण शिवकुमार कुशवाह, अंतराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था टूंडला की मुख्य संचालिका ब्रह्मकुमारी विजया बहन, बीके खुशी बहन, बीके धीरज भाई व अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *