रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । महाराष्ट्र हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय थिफसे की अध्यक्षता व बिहार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अंसारी की गरिमामय उपस्थिति और एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) के तत्वावधान में संगठन ‘लॉयर्स फॉर जस्टिस’ के राज्य सम्मेलन का आयोजन ऑफिसर कॉलोनी स्थित काला मंडपन ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें, देश के विख्यात विधि विशेषज्ञों और सामाजिक चिंतकों ने नागरिक अधिकारों, कानूनी न्याय और सामाजिक समानता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। इस दौरान सुहाग नगरी के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता सगीर खान को उनके मानवाधिकारों और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति इकबाल अंसारी ने स्वयं उन्हें स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट करके उनके कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष वर्धन, यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. रूपा रखी, आईएएस कोचिंग के निर्देशक समीर सिद्दीकी, जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मालिक मोहतसिम, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजहत साहब, एपीसीआर के राष्ट्रीय सचिव नदीम खान तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद सहित उत्तर प्रदेश और देश के 40 विभिन्न जिलों से आए गणमान्य विधिवेत्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं अधिवक्ताओं व विभिन्न संस्थाओं के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *