फिरोजाबाद ।

सर्वार्थ सिद्धि तत्वबोध वर्षा योग समिति 2025 के अध्यक्ष आई.के. जैन महामंत्री अशोक जैन जियाजी, कोषाध्यक्ष राजेश जैन सरल, उपाध्यक्ष प्रवीण जैन स्वागताध्यक्ष संजय जैन एवं मुख्य संयोजक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि, 108 मुनि श्री अमित सागर जी महाराज का 42 व दीक्षा दिवस 2 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम के साथ कोटला रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत वात्सल्य भोज की व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम में रंगारंग आयोजन भक्ति नृत्य डांडिया मुनि श्री का 42 अर्घ्य के साथ पूजन आदि की क्रिया इस कार्यक्रम में संपन्न होगी एवं भव्य सम्मान समारोह भी होगा मुनि श्री के पाद प्रच्छलन मुनि श्री का पीछी परिवर्तन मुनि श्री का उद्बोधन भी कार्यक्रम में होगा मुनि श्री अमित सागर जी को भव्यता के साथ बैंड बाजे के साथ नसिया जी जैन मंदिर से आशीर्वाद पैलेस में ले जाया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री धर्म स्रोत शोध संस्थान मुनिश्री संवेग सागर त्यागी व्रती आश्रम एवं शहर की समस्त धार्मिक संस्थाएं अपना सहयोग कर रही हैं निर्देशन श्री दिगंबर जैन परिषद चंद्रनगर फिरोजाबाद का रहेगा एवं सकल दिगंबर जैन समाज चंद्र नगर फिरोजाबाद का भी सहयोग रहेगा।