ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट


फिरोजाबाद । 79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की अधिकारी जिला मिशन कॉर्डिनेटर अनम अकाशा ने जन आधार कल्याण समिति के समन्वय से विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर गांधी उद्यान स्थित भारत माता पार्क में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया और शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ साथ निगम द्वारा जमा किए जाने वाले टैक्स पर मिलने वाली छूट, मेडिटेशन, गुड टच बैड टच और टोल फ्री हेल्प लाइन नंबरों और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी व विधिक जागरूकता करते हुए आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु नए बैनर का लोकार्पण किया। इस दौरान सभी ने देश के अमर वीर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की अधिकारी जिला मिशन कॉर्डिनेटर अनम अकाशा ने भारत माता पार्क में उपस्थित टहल कमेटी के सभी महिला एवं बच्चों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के कुशल संचालन से अवगत कराते हुए जागरूक किया।
कर निर्धारण अधिकार ने नगर निगम द्वारा समस्त वार्डों में किए जा रहे साफ-सफाई कार्यों, घर -घर कूड़ा एकत्रीकरण, मार्ग प्रकाश, सड़क व नाली निर्माण, पेय जल, सीवर, पार्क तथा गृहकर -जलकर से संबंधित शिकायतों आदि के त्वरित निस्तारण हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1533 की जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमार के रूप में अवगत कराया कि, दु:ख, तनाव, निराशा, हताशा जैसी समस्यायें खुद को आत्मा नहीं बल्कि, शरीर समझने के कारण होती है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने कैला देवी मंदिर स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर आकर ज्ञान प्राप्त कर जीवन में सुख और आनंद प्राप्त करने की अपील की।
जन आधार कल्याण समिति सचिव व पैरा लीगल वालंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीन कुमार शर्मा ने आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत व उसमें कराए जाने वाले सुलह समझौते, मध्यस्थता आदि के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली नि:शुल्क अधिवक्ता सेवाओं के साथ साथ अन्य विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया।
पेस दिशा चाइल्ड फंड इंडिया की प्रोग्राम कॉर्डिनेटर चाइल्ड प्रोटेक्शन रेखा वर्मा ने गुड टच बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं बाल श्रम के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा का अधिकार के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाज सेवी योगेन्द्र प्रकाश जैन एवं जन आधार कल्याण समिति सदस्य/ वॉलिंटियर विवेक शर्मा सहित चर्चित फाउंडेशन सदस्य रविन्द्र वर्मा, सूरवीर युवा संगठन की अध्यक्षा सपना शर्मा, समाज सेवी अनमोल शर्मा, हरिओम शर्मा रग़्गी, एचईडब्ल्यू स्टॉफ अरुण कुमार व अन्य उपस्थित रहे।