×

तंबाकू व्यापारियों का किया जा रहा उत्पीड़न,टुबैको ट्रेड एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/

फर्रुखाबाद तंबाकू ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि ज्ञात हुआ है कि नायब तहसीलदार द्वारा गाड़ियों की चेकिंग प्रारंभ कर दी गई है। उन गाड़ियों को रोककर तंबाकू व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि उनको ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। तंबाकू गाड़ियों में प्रपत्र होने के बावजूद भी गाड़ियों को मंडी समिति एवं जीएसटी विभाग के सुपुर्द कर दिया जाता है। जो नियमानुसार गलत है। व्यापारियों ने कहा कि तंबाकू गाड़ियों को चेक करने का अधिकार मंडी समिति के सभापति होने के नाते आपको एवं मंडी समिति तथा जीएसटी विभाग को है। व्यापारियों ने ज्ञापन में विनम्र प्रार्थना करते हुए कहा है कि तंबाकू व्यापारियों के उपरोक्त उत्पीड़न को रोकने की कृपा करें ताकि तंबाकू व्यापारीगण चैन से अपना व्यापार कर सके। ज्ञापन देने वालों में व्यापारी अंकित अग्रवाल,मनोज कौशल,संजय गुप्ता, संजीव अग्रवाल, सत्यनारायण वर्मा, अमित सेठ, सुभाष चंद्र गुप्ता आदि शामिल थे।

Post Comment

You May Have Missed