ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान





कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग स्थित बेरिया मोड़ पर बुधवार सुबह दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने दौड़कर सवारियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
सुबह लगभग सात बजे फर्रुखाबाद डिपो से दिल्ली जा रही बस संख्या UP 76 टी 5967 पितौरा बेरिया मोड़ पर सामने से आ रही एटा डिपो की बस संख्या UP 78 जेटी 8472 से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों में बैठी सवारियों में चीखपुकार मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में एटा डिपो के चालक मोहन सिंह निवासी सैलार जनपद एटा गंभीर रूप से घायल हो गया। फर्रुखाबाद डिपो का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।अस्पताल पहुंचे अन्य घायलों में दीपक व वीरेंद्र कुमार निवासीगण नगला नान थाना शमसाबाद, अंजलि श्रीवास्तव निवासी उखरा नवाबगंज, रविश कुमार निवासी ग्राम घटौसा थाना अल्लाहगंज, शाहजहांपुर व पुष्पेंद्र सिंह निवासी नगला सेठ थाना शमशाबाद, जाहिद अली निवासी नगला फदी जैथरा जनपद एटा शामिल हैं। अंजलि श्रीवास्तव ने बताया कि वह दवा लेने आगरा जा रही थीं। बस चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिससे हादसा हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में करीब 50 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची डायल 112 और कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का उपचार सरकारी अस्पताल में जारी है। इधर, हादसे के बाद कई यात्री दूसरी बसों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
दिल्ली रोड पर हुई बस हादसे की सूचना पर एआरटीओ सुभाष राजपूत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में शामिल एटा और फर्रुखाबाद डिपो की दोनों बसें अनुबंधित हैं। मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।