बोन ज्वाइंट सप्ताह की थीम है “ओल्ड इज गोल्ड” अर्थात वृद्धजनों की सम्पूर्ण देखभाल

ईस्ट इंडिया टाइम्स/कुलदीप दुबे
इटावा, उ0प्र0। इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के आवाह्न पर सैफई ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं यूपीयूएमएस सैफई के ऑर्थोपेडिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “हड्डी एवं जोड़ सप्ताह” का शुभारंभ श्री गंगा ऑर्थोकेयर सेंटर,इटावा एवं सरोज वृद्धाश्रम,इटावा में किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य वृद्धजनों में इस उम्र पर हड्डियों में कैल्सियम व विटामिन डी की कमी के कारण होने वाले विभिन्न रोगों,घुटनों,कूल्हों, कमर गर्दन व अन्य जगहों पर होने वाले दर्द व जकड़न,आसानी से हो जाने वाले फ्रैक्चर और हड्डी संबंधी अन्य समस्याओं के बचाव को लेकर जागरूकता बढ़ाना तथा सम्पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल के प्रति सतर्क करना रहा।इसके साथ ही समाज व परिवार को उनके उचित पोषण उनके स्वास्थ्य की उचित देखभाल व उनका उचित सम्मान बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया।
हर वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह में पूरे भारत वर्ष में हड्डियों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की संस्था इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले बोन-ज्वाइंट सप्ताह के इस वर्ष की थीम है “ओल्ड इज गोल्ड–वृद्धजनों की सम्पूर्ण देखभाल”।
इसी तारतम्य में प्रथम दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री गंगा ऑर्थोकेयर सेंटर इटावा पर डॉ.डी. के.दुबे (अध्यक्ष,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इटावा एवं पूर्व अध्यक्ष सैफई ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन), डॉ.अजय राजपूत (सचिव सैफई ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं एसोसिएट प्रोफेसर,आर्थोपेडिक्स विभाग,यूपीयूएमएस,सैफई),डॉ. अनुराग द्विवेदी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ श्री गंगा ऑर्थोकेयर सेंटर) के तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर डॉ.डी.के.दुबे ने वरिष्ठ नागरिकों को मानसिक सहयोग और सामाजिक जुड़ाव की महत्ता पर बल दिया।आंखों एवं कानों की नियमित जांच कराने एवं घर को वृद्धजनों के अनुरूप सुरक्षित व सरल बनाए जाने के बारे में बताया।
डॉ.अजय राजपूत ने बताया कि हड्डियों की मजबूती के लिए नियमित हल्का व्यायाम सप्ताह में 3-4 दिन और कम से कम 30 से 40 मिनट तक करें।संतुलित आहार,बीएमडी जांच एवं गिरने से बचाव के आवश्यक उपायों के बारे में समझाया और कहा कि गिरने एवं चोट लगने पर डॉक्टर्स की परामर्श जरूर लें।
डॉ.अनुराग द्विवेदी ने कहा कि हड्डियों के लिए लाभकारी कैल्शियम प्रोटीन,विटामिन और पोषक तत्व से भरपूर आहार ले,स्वस्थ वजन बनाए रखने के लिए परामर्श दिया।
डॉ.आर.एस.यादव (अध्यक्ष सैफई आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन) ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सहयोग देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में प्रोफेसर डॉ. सुनील विभागाध्यक्ष आर्थोपेडिक्स, यूपीयूएमएस सैफई प्रोफेसर डॉ.एस. पी.एस गिल साइंटिफिक सेक्रेटरी सैफई ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन, डॉ.एस.एस.एस.परिहार (उपाध्यक्ष सैफई ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन डॉ. एम.एस.पाल,डॉ.जसवीर सिंह,डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता,डॉ.हरीश कुमार, डॉ.शिवम अग्रवाल डॉ.विकास यादव,डॉ.दीपक गुप्ता आदि रहे।
इस कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक नागरिकों का निशुल्क बीएमडी टेस्ट किया गया साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
इसी कार्यक्रम के तारतम्य में दूसरा प्रमुख आयोजन सरोज वृद्धाश्रम महेरा चुंगी इटावा पर किया गया और उपस्थित सभी 37 वृद्धजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,बी एम डी टेस्ट व दवा वितरण के साथ फलाहार इत्यादि का वितरण किया गया।अंत में उपस्थित चिकित्सकों ने संदेश दिया कि समाज में बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता जरूरी है और इस प्रकार के आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं।