ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद / मेडिकल कॉलेज के 200 सैया अस्पताल से मिनी अल्ट्रासाउंड मशीन चोरी हो गई है। चोरी की घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे के बाद सामने आई। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में थाना उत्तर में शिकायत दर्ज करा दी है।
सीएमएस डॉ. नवीन जैन के अनुसार, शनिवार शाम को इंजिनियर मशीन की मरम्मत करके गया था। सोमवार को जब स्टाफ पहुंचा तो मशीन गायब थी। चोरी हुई मशीन की कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है।

प्रारंभिक जांच में खिड़की के रास्ते चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। अस्पताल में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे चोरों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रिंसिपल द्वारा दावा की गई कड़ी सुरक्षा के बावजूद इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई, यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएमएस ने बताया कि चोरी की घटना गंभीर है। इसमें जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि यह नई बिल्डिंग हाल ही में स्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर की गई है। इसलिए यहां पर सीसीटीवी नहीं लग सके हैं। जल्द ही पूरे स्वास्थ्य विभाग में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *