राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तालग्राम थाना क्षेत्र के आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 179.500 की है, जहां सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे युवक का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पीआरवी के धीरेंद्र और आदेश दुबे पहुंचे। इसके बाद तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
प्रारंभिक जांच में युवक की जेब से तीन सौ रुपये नकद और कुछ दवाएं बरामद हुई हैं। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार किया है, हालांकि घटना की सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मामला सड़क दुर्घटना का है या कोई अन्य कारण।