ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद
कस्बा फरिहा में रक्षा बंधन पर दुकानदारों का त्यौहार फीका करेगी नगर पंचायत फरिहा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर्ताओं द्वारा लगातार नगर पंचायत फरिहा मे गोल चक्र चौराहे से लेकर नारखी रोड, और चौराहे के आस पास नाले पर व इंटरलॉकिंग पर अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा टीन शेड, व खुले नालों पर बेंच लगाकर सरकारी इंटरलॉकिंग पर सब्जी मंडी संचालित की जा रही है व फरिहा फिरोजाबाद रोड पर इंटर लॉकिंग पर बालू गिट्टी रख कर अतिक्रमण किया जा रहा है , राखी व घेवर की टेंट लगा कर दुकानें सजा कर अतिकरण की शिकायतकर्ता द्वारा शिकयत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जा रही है शिकायत के निस्तारण के लिए तहसील प्रशासन व नगर पंचायत फरिहा सयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ सोमवार व मंगलवार को दो दिन अभियान चलाएंगे । दो दिन अभियान चलाने की जानकारी नगर पंचायत फरिहा द्वारा बाजार में दुकानदारों को एलाउंस के माध्यम से दी गई है । तहसील प्रशासन व नगर पंचायत की सयुक्त कार्यवाही से दुकानदार भयभीत है दुकानदारों का कहना है कि चार दिन बाद त्यौहार है तहसील प्रशासन व नगर पंचायत सयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा तो त्यौहार पर दुकानदारों का काफी नुकसान हो जाएगा।
दुकानदारों का कहना है कि रक्षा बंधन के त्यौहार पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता है तो बाजार में ग्राहकी की रौनक चली जाएगी दुकानों से तीनशेड हट जायेंगे बारिश का पानी दुकानों में घुसेगा बंदर भी दुकान दर का नुकसान करेंगे इसी स्थिति में दुकानदरों का काफी नुकसान होगा। दुकानदारों में तहसील प्रशासन नगरों पंचायत के खिलाफ काफी रोष है।