×

नहीं सुधर रहा है विद्युत विभाग, विधवा महिला बिजली बिल सुधरबाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट काट कर हुई परेशान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी विधवा सीता देवी ने ए डी एम सुभाष प्रजापति को दिये शिकायती पत्र मे कहा है कि प्रार्थिनी के नाम घरेलू लाइट कनेक्शन अकाउंट नंबर 0040313633 है। जिसमें दिनांक 5/9/2023 को 862 रुपए का बिल आया था। जिसका मैंने भुगतान कर दिया। इसके बाद दूसरा बिल फरवरी 2024 में 1015 रूपये का आया। उसके बाद मीटर की डिस्प्ले खराब हो गई। रीडिंग लेने वाला आया उसने सही कराने के नाम पर ₹2000 मांग की और कहां की तुम्हारा मीटर व रीडिंग सही कर देंगे। जब मैंने रुपए नहीं दिए तो मेरे ऊपर विद्युत बिल 40990 रुपए का बिल निकाल कर दिया।जिससे प्रार्थिनी को अधिक परेशानी हो रही है। उसने आगे कहा कि मैंने विद्युत कार्यालय के कई चक्कर लगाए। और अधिकारियों से बिल सही करने को कहा। तो उन्होंने हड़कते हुए कहा कि तुम्हे यही बिल जमा करना पड़ेगा। विधवा महिला ने ए डी एम से विद्युत बिल को सही कराने की मांग की है।

Post Comment

You May Have Missed