×

पति ने पत्नी को जमकर पीटा, मौके पर पहुंची पुलिस, गंभीर घायल,महिला को कराया अस्पताल भर्ती


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रुटौल निवासी नीलम (30) पत्नी व्रजपाल को परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लाये। जहां उपचार के दौरान नीलम की मां संजू देवी ने बताया कि उसकी पुत्री का मायका थाना नवावगंज के गांव बघूना मे है और ससुराल क्षेत्र के गांव रुटौल मे है। उसका दामाद बृजपाल आए दिन उसकी पुत्री को प्रताड़ित करता है और उसके साथ मारपीट करता है। उसने बताया कि पड़ोसियों ने उसके पास फोन किया कि उसकी पुत्री के साथ उसका पति मारपीट कर रहा है वह घर से दौड़े-दौड़े अपनी पुत्री की ससुराल आई। और उसने देखा कि उसकी पुत्री गंभीर घायल बेहोसी की हालत मे जमीन पर पड़ी हुई है। तो उसने 112 पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मेरी पुत्री को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है

Previous post

नहीं सुधर रहा है विद्युत विभाग, विधवा महिला बिजली बिल सुधरबाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट काट कर हुई परेशान

Next post

टेम्पो से राम बारात देखने आ रहे एक ही परिवार के 7 लोग, टेम्पो पलटा गई घायल

Post Comment

You May Have Missed