ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
युवक की हत्या के मामले में प्रेमिका व उनके परिजन फंस गए। फरुखाबाद कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मौहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी संतराम की पत्नी ममता की ओर से विद्यासागर उनकी पत्नी शीला पुत्री रानी पुत्र टिन्नी उर्फ नैतिक रामानंद एवं दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज कराई रिपोर्ट में ममता ने कहा है कि पुत्र सौरभ राजपूत पड़ोस में रहने वाली शीला पत्नी विद्यासागर की
कार लगभग तीन बर्षो से किराये पर चला रहा था।
शीला ने सौरभ को अपने प्रेम जाल में फसा लिया।
और उसे अलग अलग समय पर घर बुलाती थी। जब मुझे शक हुआ तो मैंने अपने पुत्र को समझाया और उसकी शादी के लिए लड़की देखने लगे 24 मार्च को शादी वाले आये थे। शादी लगभग तय हो गयी थी। इससे शीला सौरभ से नाराज़ रहने लगी और कहने लगी में तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम शादी क्यों कर रहे हो सौरभ द्वारा आप मुझे परेशान ना करें तथा मेरा बकाया रुपए मुझे दे दो तो शीला ने कहा एक दो दिन में रुपए दे देंगे। 29 मार्च को समय करीव साढ़े पांच बजे शीला ने अपने पुत्र टिननी उर्फ नैतिक को मेरे घर भेजा और कहा सौरभ को बुला लाओ उसने कहा मेरी मां बीमार है। तो सौरभ भण्डारे में जाने की बात कहकर शीला के घर पहुंच गया मेरी तबियत अचानक खराब हो गई। मैंने अभिषेक व पति सन्तराम को सौरभ को बुलाने के लिए कहा उपरोक्त लोगों ने सौरभ को भण्डारे में ढूंढा सौरभ के ना मिलने पर एक व्यक्ति द्वारा कहा गया। मैंने सौरभ को शीला के घर जाते देखा है।मेरा पुत्र अभिषेक, पति सन्तराम शीला के घर पहुंचे तथा आवाज दी जब कोई नहीं बोला तो अन्दर जाकर देखा तो शीला पत्नी विद्यासागर पुत्र नन्हेलाल, रानी पुत्री विधासागर टिन्नी उर्फ नैतिक पुत्र विद्यासागर, रामानंद व दो अज्ञात व्यक्ति घर में मौजूद थे। मेरा पुत्र बेसुध पड़ा था। उसके गले पर निशान थे। मेरे पति व पुत्र सौंरभ को उठाकर ईलाज के लिए लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले गए। डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। ममता ने आरोप लगाया कि उपरोक्त लोगो द्वारा मेरे पुत्र का गला दबाकर व जहरीला पदार्थ खिलाकर पैसे के लेन-देन के कारण हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया परन्तु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।