ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बेटी की बिदाई कराने उसके ससुराल पहुंचे मायके पक्ष के मध्य ज्वैलरी को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के मध्य मारपीट का मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए मामले का मुकदमा दर्ज किया है।छिबरामऊ के शहजहांपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र के बेटे प्रशांत शाक्य की शादी इटावा जिले के रजपुरा गांव निवासी शिवानी पुत्री महेश चन्द्र के साथ 6 माह पूर्व हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मायके और ससुरालीजनों के मध्य रिश्ते सामान्य नहीं थे।
रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण शिवानी के पिता महेशचन्द्र और भाई सौरव शनिवार को बेटी की बिदाई कराने उसकी ससुराल आये थे।
बिदाई के दौरान ससुरालियों ने नवविवाहिता को नकली ज्वैलरी पहनाकर विदा कर दिया। सौरिख तिराहे पर पहुंचने पर नवविवाहिता ने इसकी जानकारी पिता और भाई को दी। इस पर भाई ने फोन कर पति प्रशान्त को इसकी जानकारी दी। पति ने कुछ देर में आने की बात कहते हुए उसे सौरिख रोड़ पर एक निजी गेस्टहाऊस में रुकवा दिया। कुछ देर बाद ससुराल पक्ष के लोग गेस्टहाऊस पहुंच गए। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी और उसके बाद मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया।
मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान मायके पक्ष की ओर से ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई।
इस मामले में शिवानी के भाई सौरव का आरोप था कि, शादी में जो ज्वैलरी दी गई थी, उसको ससुराल के लोग वापस नहीं दे रहे हैं। शिवानी ने जब रक्षाबंधन पर मायके जाने के लिए ज्वैलरी मांगी तो उसके ससुरालीजनों ने मना कर दिया और उसके बदले में नकली ज्वैलरी दे दी। इसका विरोध करने पर पहले कहासुनी गालीगलौज और उसके बाद शिवानी के ससुरालीजनों ने मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पति और सास परमानसिक उत्पीड़न और ज्वैलरी नहीं देने का आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी ओर ससुरालियों ने आरोप गलत बताए हैं। फिलहाल पुलिस साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है।ससुरालीजनों ने भी पुलिस को कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र दिया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायती पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया है। छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद जांच की जाएगी,जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *