ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। दहेज के लालचियों का पेट कभी नही भरता है। शादी के समय आप चाहे जितना भी धन आप दे दे उसका पेट कभी नही भरेगा। ऐसा ही एक मामला जनपद में फिर सुनने को मिला है। जहां दहेज के लिए नवविवाहिता को ससुरालियों ने पीटकर पुराने पहने कपड़ों में ही घर से निकाल दिया और हिदायत दी कि बिना दहेज लिए वापस आई तो जान से मार दिया जायेगा। नवविवाहिता अपना दर्द लेकर सदर कोतवाली पहुंची जहां सुनवाई न होने पर नवविवाहिता अपनी फरियाद लेकर एसपी की चौखट पर पहुंची। नवविवाहिता अनामिका पुत्री दिनेश कुमार निवासी बैसपुर थाना इन्दरगढ़ का विवाह हिन्दू विधि विधान से 2 मई 2023 को विनय कुमार पुत्र जयनरायन निवासी गंगधरापुर कोतवाली सदर व जिला कन्नौज के साथ लगभग 5 लाख रूपया का दान दहेज देकर सम्पन्न हुआ था। नवविवाहिता जब ससुराल गई तो विवाह मे दिए गये दान दहेज से पति विनय कुमार, सास सुनीता, ससुर जयनरायन व ननद शिवानी संतुष्ट नहीं हुए तथा अतिरिक्त दहेज में एक मो० साइकिल व एक लाख रूपये की माँग करने लगे। जिसकी शिकायत नवविवाहिता ने अपने मायके वालों से की जब उक्त अतिरिक्त दहेज की मॉग पूरी नहीं की जा सकी तो उक्त सभी लोग आए दिन नवविवाहिता को मारने पीटने लगे तथा तरह-तरह से शारीरिक व मानसिक यातनाऐ देने लगे। बीमार होने पर इलाज तक नहीं कराया। नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों को काफी समझाया किन्तु वह लोग अपनी मॉग व प्रताड़ना पर अड़े रहे। ससुरालियों के अत्याचार को देखकर नवविवाहिता के मायके वालों ने लगभग 8 माह पूर्व सोने के झाले ससुरालियो को दिए। किन्तु वह लोग फिर भी संतुष्ट नहीं हुए। 9 जनवरी को उक्त लोगो ने अंतिरिक्त दहेज की माँग करते हुए नवविवाहिता को काफी मारापीटा जिसकी सूचना पर नवविवाहिता का भाई शिवम् व मोहित ससुराल पहुँचे तो उनसे भी काफी अभद्र व्यवहार किया गया तथा नवविवाहिता का सारा स्त्रीधन छीनकर पुराने पहने कपड़ो में यह धमकी देते हुए घर से निकाल दिया कि बिना दहेज लिए बापस आई तो जान से मार दिया जायेगा। तब से नवविवाहिता बीमार चल रही है। परन्तु ससुराल वाले कोई खोज खबर नहीं ली हैं। नवविवाहिता ने समस्त प्रकरण की शिकायत कोतवाली कन्नौज में की किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। नवविवाहिता ने एसपी से फरियाद की है कि ससुरालियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *