ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

ठठिया (कन्नौज)। उच्चाधिकारियों से की गई कईं बार शिकायत के बाद भी सरकारी नाला पर किया गया अतिक्रमण और अवैध कब्जा अब तक नहीं हटाया जा सका। जिस कारण सरकारी नाले से बरसात का पानी नहीं निकलने से आस-पास के मकान, स्कूल, कालेज और सड़कें हो गई जलमग्न ।
तिर्वा तहसील के ठठिया ग्राम पंचायत के ठठिया कस्बे में टिकौरियनपुर्वा के पास जैनपुर रोड पर कैई महीने पहले सरकारी नाला पर राजस्व विभाग की शह पर लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्व उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने सरकारी नाले पर अवैध कब्जा कर बनाया गया मकान को बुलडोजर चलवाकर मुक्त कराया गया था। और राजस्वकर्मियों द्वारा सरकारी नाले पर अतिक्रमण करने वाले और कुछ अवैध कब्जा धारकों को नोटिस भी दी गई थी। अब तक नोटिस का निस्तारण न होने के कारण और राजस्वकर्मियों की अनदेखी के कारण आज तक सरकारी नाले की न तो सफाई की गई और न ही अतिक्रमण और कब्जा हटाया गया। जिस कारण सरकारी नाला बंद हो गया है। बरसात होने के कारण आस-पास गांव का पानी सरकारी नाले से न निकल पाने के कारण नाले के आस-पास रहने वाले लोगों के मकान और स्कूल और सड़क पर बरसात का पानी भर गया है। इंटर कॉलेज और जूनियर स्कूल के आस-पास और सड़क पर पानी भरा होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। क्योंकि स्कूल की सड़क और स्कूल के आस-पास पानी भरा है। कई बार ग्रामीणों और स्कूल के अध्यापकों ने थाना समाधान दिवस पर शिकायत की है। फिर भी सरकारी नाले की सफाई नही कराई गई है जिससे सरकारी नाले के पास रहने वाले लोगों में रोष व्याप्त है।