ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी

फर्रूखाबाद/फतेहगढ /नगर क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर बढ़पुर की निवासी राजनंदनी पत्नी सरजू प्रकाश ने आरोप लगाया कि मोहल्ले की नालियों का सही निकास न होने के कारण पूरे मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। थोड़ी देर की बारिश में ही घुटनों तक पानी भर जाता है जिसके कारण मोहल्ले वासियों का अपने घर से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया है। जलभराव की स्थिति ये है कि बच्चों का विद्यालय जाना मुश्किल हो गया है। बच्चे बरसात के पानी में घुस कर विद्यालय जाने को मजबूर हैं। जलभराव की स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है। जलभराव के कारण मोहल्ले के घरों में बीमारियां दस्तक देने लगी हैं। और पालिका प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। विकास की तो बातें बहुत की जाती हैं लेकिन धरातल पर उतर कर देखा जाए तो आम लोगों की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। मोहल्ले की निवासी राजनंदनी ने बताया कि 2 जुलाई को जिलाधिकारी इस मामले में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था,मामले की कार्यवाही के लिए सदर नगर पालिका ईओ को प्रेषित कर दिया गया था, ईओ द्वारा मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया, यूं कहें की ज़िलें के कलेक्टर के आदेश को इग्नूर कर दिया गया, मामला जैसा था वैसा ही रह गया, आम जनता के लिए परेशानियां ही परेशानियां,जिसकी अभी तक कोई भी विधिक कार्यवाही नहीं हुई।