ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद।
संपर्क क्रांति परिवार द्वारा शिप्रा पाठक जी का भव्य स्वागत किया गया उनके साथ में मंच पर आसीन शहर की जानी-मानी हस्तियां भी मंच पर आसीन रही जिसमें शिवओम अंबर, गोविंद सिंह, कुक्कू, मुजफ्फर रहमानी, विकास मंच जिलाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, बृज किशोर सिंह, रामा अग्निहोत्री, परिवार की जिला संयोजक शिप्रा पाठक द्वारा सरस्वती माता को माल्यार्पण किया गया। भव्या पांडे और आरोही मिश्रा द्वारा वंदना की गई। सरस्वती त्रिवेदी द्वारा गुरु वंदना की। उस पर नृत्य किया गया उसके बाद गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शिप्रा पाठक का माल्यार्पण किया गया तथा मंच पर आसीन सभी गणमान व्यक्तियों का माल्यार्पण किया गया। आदित्य मिश्रा उर्फ भैय्यन मिश्रा द्वारा सबसे पहले माल्या अर्पण किया गया। उसके बाद सौरभ पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष ब्राह्मण चेतना परिषद, कोमल पांडे जी, अभयकांत जी, विजय त्रिवेदी, रामा अग्निहोत्री, सौरभ पाठक, अनिल प्रताप, संजय गर्ग, सोनी मिश्रा, सदानंद शुक्ला, मधु पांडे, शोभा मिश्रा, शशांक द्विवेदी, आदि लोगों ने माल्यार्पण किया। शिप्रा पाठक जी ने अपने शब्दों में कहा मैं जिस उद्देश्य को लेकर आई थी। इस जिला फर्रुखाबाद में चाहती हूं वह उद्देश्य मेरा पूरा हो। गंगा मां साफ व स्वच्छ रहे यही वायदा जनपद के सभी वासियों से चाहती हूं।