ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
तहसील के वकीलों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग रेवेन्यू बार एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने उठाई।
रेवेन्यू बार एसोशिएशन के वकील बुधवार को तहसील पहुंचे। वकीलों ने कहा कि 14 सितंबर 2023 को वार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हापुड़ मेरठ विवाद को लेकर प्रदेशभर में सरकार का पुतला दहन किया गया था। इस दौरान कायमगंज में भी करीब 40 से 50 अधिवक्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई थी।
उनका आरोप है कि हापुड़ और मेरठ में विवाद का समझौता होने के बाद सरकार ने पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के आदेश दिए थे, जिसके तहत अधिकांश मुकदमे समाप्त कर दिए गए। लेकिन कायमगंज में जांच अधिकारी ने निष्पक्ष जांच न करते हुए लगभग 10 वकीलों पर गलत आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
वकीलों ने मांग की कि विवेचना किसी अन्य निष्पक्ष अधिकारी को दी जाए और शासनादेश के अनुसार मुकदमा समाप्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा।