ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
स्कूल गया पांचवीं का छात्र लापता हो गया। इस संबंध में पुलिस को गुमशुदगी के लिए तहरीर दी है।
जनपद हरदोई के दहेलिया गांव निवासी जोगराज का भतीजा तूफान सिंह कक्षा पांच का छात्र है। जोगराज ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि तूफान लुधईया स्थित विद्या मंदिर हॉस्टल में पढ़ाई करता है। सुबह उसे पुलगालिब से ई-रिक्शा में बैठाकर स्कूल के लिए भेजा था, लेकिन वह वहां पहुंचा ही नहीं। जब स्कूल प्रबंधन से जानकारी ली गई तो पता चला कि छात्र सुबह से स्कूल नहीं आया। परिजनों ने स्कूल और आसपास काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। बच्चे के लापता होने से परिजन बेहद परेशान हैं।