ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

ग्रामीणों ने साथी को बचाया, घंटों से तलाश जारी
कायमगंज/फर्रुखाबाद
तराई क्षेत्र में बुधवार को बाढ़ का पानी एक बार फिर कहर बनकर सामने आया। मोतीनगला गांव निवासी पूर्व प्रधान नंदकिशोर उर्फ भूरे अपने साथी पचरौली महादेवपुर निवासी लड़ैते के पुत्र भूरे के साथ पैदल निकले थे। इस दौरान नई नाव को ट्रैक्टर से उतारा गया, लेकिन नाव चलाने का साधन न होने पर दोनों पैदल ही पानी से गुजरने लगे।
अचानक तेज बहाव में दोनों गहरे पानी में डूब गए। भूरे ने ग्रामीणों ने तत्काल प्रयास कर साथी भूरे को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन पूर्व प्रधान तेज धारा में बहकर लापता हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना तहसील प्रशासन और पुलिस को दी। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल दीपक कुमार और आशीष वर्मा पहुंची। ग्रामीणों ने खोजबीन की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पूर्व प्रधान का कोई पता नहीं चल सका था। इधर, उनके परिजन बेहद परेशान है।