×

बीएसए कार्यालय में माँ वागेश्वरी की प्रतिमा का डीएम ने किया अनावरण

।ईस्ट इंडिया टाइम्स विशाल गुप्ता।अम्बेडकरनगर

वेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यालय जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में विद्या की देवी माँ सरस्वती के नवनिर्मित मन्दिर में स्थापित माँ वागेश्वरी की प्रतिमा का जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा 4 अक्टूवर 2024 को अनावरण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ डा. सदानन्द गुप्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर मन्दिर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा भजन संध्या का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। विधि-विधान से माँ वागेश्वरी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापना तथा हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में सभी के लिए प्रसाद आदि के साथ भण्डारे की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में प्राचार्य, डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, वित्त एवं लेखाधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, कार्यालय कर्मचारी तथा भारी संख्या में अध्यापक एवं अध्यापिकायें उपस्थित रहे। शिक्षा के मन्दिर में शिक्षा की देवी की प्रतिमा की स्थापना पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को वहुत- वहुत वधाई दी।

Previous post

श्री बाला जी महाराज सभी इच्छाओं की पूर्ति करते है – पियूष अग्रवाल

Next post

ईस्ट इंडिया टाइम्स समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का हुआ असर सौरिख की घटना को शासन ने लिया संज्ञान यूपीडा ने एक्सप्रेसवे पर शुरू की स्लीपर बसों की चेकिंग

Post Comment

You May Have Missed