×

ईस्ट इंडिया टाइम्स समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का हुआ असर सौरिख की घटना को शासन ने लिया संज्ञान यूपीडा ने एक्सप्रेसवे पर शुरू की स्लीपर बसों की चेकिंग

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

कन्नौज। खबर का दिखा असर आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर रहीं स्लीपर बसों की यूपीडा ने चेकिंग शुरू कर दी है। शनिवार को फगुहा, तालग्राम और सौरिख कट पर बसों की रोककर चेकिंग की गई। इस दौरान ब्रीथ एनालाइजर से चालकों की चेकिंग की गई कि वह शराब पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहे हैं। यूपीडा के अधिकारियों ने सवारियों से भी चालक और परिचालक के व्यवहार के बारे में जानकारी ली।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे पर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के सुरक्षा अधिकारियों ने आगरा से लखनऊ तथा लखनऊ से आगरा जा रहीं स्लीपर बसों की चेकिंग की। जनपद के फगुहा कट पर यूपीडा की टीम ने कई बसों को रोककर चेकिंग की।हालांकि दिन के समय कोई भी नशे की हालत में नहीं मिला। अधिकारियों ने बस के अंदर जाकर सवारियों से फीडबैक लिया और उनसे चालक व परिचालक के व्यवहार के बारे में जानकारी ली। शनिवार को दिन में करीब 38 स्लीपर बसों की चेकिंग की। सुरक्षा अधिकारी यूपीडा शशिकांत मिश्रा का कहना है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग टीमों को सतर्क कर दिया गया है। प्रतिदिन दो शिफ्टों में स्लीपरों बसों की चेकिंग की जाएगी। यदि कोई चालक या परिचालक नशे की हालत में मिलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यूपीडा के अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ से प्रतिदिन 2500 बसें अप-डाउन करतीं हैं। यह बसें देश के विभिन्न हिस्सों से आतीं हैं। जिनमें अधिकांश बसें आगरा, दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़, गुरुग्राम सहित उत्तर भारत के कई बड़े शहरों में जातीं हैं। एक दिन में सभी बसों की चेकिंग संभव नहीं है, इसलिए कट पर सवारियां उतारने तथा चढ़ाने के दौरान उनकी चेकिंग की जाती है।
सौरिख की घटना को शासन ने लिया संज्ञान
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नोएडा से लखनऊ जा रही युवती के साथ स्लीपर बस में सहायक चालक ने नशे की हालत में छेड़छाड़ की थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सहायक चालक रिजवान को जेल भेज दिया था। इस घटना को शासन ने भी संज्ञान लिया है और यूपीडा के नोडल अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने सभी सुरक्षा अधिकारियों को स्लीपर बसों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे की लेन पर बेवजह खड़े वाहनों को भी तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए गए है।

Previous post

बीएसए कार्यालय में माँ वागेश्वरी की प्रतिमा का डीएम ने किया अनावरण

Next post

किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपाभारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पादधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसील दार को सौंपाकिसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

Post Comment

You May Have Missed