ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शकुन्तला देवी महिला महाविद्यालय, शकुन्तला देवी बालिका शिक्षण संस्थान में 79 वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमरसिंह खटिक व विशिष्ट अतिथि पूर्व चैयरमैन सुनील चक रहे।
विद्यालय के प्रार्थनास्थल पर एवं महाविद्यालय, इण्टर कालेज और अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य डॉ वेणु सिंह प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव , अनिल बाबु तिवारी उप प्रधानाचार्य प्रभंजन कुमार तथा सभी शिक्षक प्रातः 9ः00 पर मुख्य अतिथि एवं माननीय लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें देशभक्ति गीत व देशभक्ति गीत पर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर सिंह खटिक, सुनील चक, मनोज कौशल, अभिषेक अग्रवाल, पवन गुप्ता, अंकित अंग्रवाल, रोहित अग्रवाल व विद्यालय परिवार ने मां सरस्वती जी के साथ महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये। हिन्दी माध्यम के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने 15 अगस्त के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 वेणू सिंह ने देश के अमर शहीदों के बारें में भी बताया। मुख्य अतिथि अमर सिंह खटिक ने कहा कि भारत को आजाद हुए 78 वर्ष बीत गए कई अमर क्रांतिकारियों की वजह से ये आजादी मिली है इन वर्षों में हमने बेहद उपलब्धियांे को हांसिल किया है।
अंत में अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य अनिल बाबू तिवारी ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षित शर्मा, कनक और कशिश यादव ने संयुक्त रूप किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *