×

ट्रांसफार्मर के चबूतरे के निर्माण का मोहल्लेवासियों ने किया विरोध ,पुलिस के हस्ताक्षेप से हुआ निर्माण


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जटवारा रोड़ पर ट्रांसफार्मर के चबूतरे के निर्माण का मोहल्लेवासियों ने विरोध किया। पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद चबूतरे का निर्माण कार्य हुआ।
सोमवार को नगर के जटवारा रोड़ स्थित एक मीनार मस्जिद के सामने 100 केवीए का एक ट्रांसफार्मर लगा था जहां बिजली विभाग की ओर से 100 केवीए के ट्रांसफार्मर की जगह 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। ट्रासफार्मर के लिए चबूतरे का निर्माण विभाग की तरफ से कराया जा जहा था। तभी वहां पर मोहल्ले की दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं पहुंची औऱ चबूतरे के निर्माण का विरोध करने लग। महिलाओं का कहना है कि जिस जगह पर चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है वह जगह क्रबिस्तान की है। विरोध को बढ़ता देख निर्माण काम रहे मजदूरों ने इसकी सूचना जेई राकेश कुमार प्रजापति को दी। मौक पर पहुंचे जेई ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं नहीं मानी। जिस पर जेई ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में एसडीओ विनोद कनौजिया व मण्डी चौकी प्रभारी विघासागर तिवारी मौक पर पहुंचे। जहां एसडीओ व पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद चबूतरे के निर्माण कार्य कराया गया।

Post Comment

You May Have Missed