कब सुधरेंगे ऐसे पति जो शराब पीकर अपनी पत्नियों के साथ अत्याचार व मारपीट करते है
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शराब तो बैसे ज्यादातर लोग पीते है और शराब पीने के बाद अपनी पत्नियों से और ज्यादा प्रेम करने लगते है कि मेरी पत्नी शराब का बिरोध न करें डांटे न लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो शराब पीकर अत्याचारी बन जाते है वह लोग यह भी नहीं देखते कि हम कहां किस जगह अपनी पत्नी के साथ अत्याचार कर रहें है महफिल हो, बारात का घर हो,सड़क हो या फिर उनकी ससुराल उन्हें तो बस शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ अत्याचार व मारपीट करनी ही है। ऐसा ही एक बाक्या सामने आया। शमसाबाद क्षेत्र के गांव बड़ी कुइयाँ निवासी वीरपार एक टेम्पू चालक है वह अपनी पत्नी लता को बड़े प्यार से गंगा जी नहाने ले गया। उनके साथ 7 वर्षोय उनकी नातिन संतोषी भी गई। गंगा पर पहुंच कर सभी ने गंगा स्नान किया। वही उन्होंने साथ बड़े प्यार से खाया पिया सभी लोग बहुत खुश थे लेकिन बापस आते पर वीरपाल का दिमांग शराब की ओर चल दिया उसने शराब ली और जगह जगह टेम्पो रोक कर शराब पीने लगा। रास्ते मे वीरपाल के और साथी मिल गये। सबने साथ मिलकर पी पीने के वीरपाल टेम्पो ले कर चला तो उसके शराबी साथी टेम्पो मे बैठने लगे जिसका बिरोध उसकी पत्नी लता ने किया कि शराब पीकर टेम्पो मे कोई नहीं बैठेगा फिर क्या था शराबी पति को शराब के नशे मे आ गया गुस्सा और वह सड़क पर ही अपनी पत्नी पीटने लगा और उसे इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वीरपाल को जमकर डांटा और उसकी पत्नी को खैरियत से घर ले जाने को कहा।
Post Comment