ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : कोतवाली पुलिस ने आज सीतापुर हाइवे पर स्थित गौशाला के पास से शहर कोतवाली क्षेत्र के आनंदपुरम कालोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर अंकित वर्मा को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हिस्ट्रीशीटर पर विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों को करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर विगत 14 अगस्त को मोहल्ले में खुलेआम रात के समय गलियों में रायफल लेकर दौड़ता दिखाई दिया था जिसका वीडियो किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही थी ।
अंकित वर्मा थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में 14 अगस्त को एक गली में रायफल लहराते हुए देखा गया था जिसका किसी के द्वारा वीडियो बनाया गया था वीडियो में दिखा कि उसने एक स्कूटी सवार से बात की और फिर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के पास राइफल दिखाई दी थी, लेकिन पुलिस उसे बरामद नहीं कर पाई है। पिछले साल 2023 में कटरा पुलिस ने भी अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जनप्रतिनिधियों के साथ उसके संबंधों के कारण वह जल्द ही जेल से बाहर आ जाता है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *