×

बटबांरे को लेकर दो पक्ष भिड़ें,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला बजरिया राधा कृष्ण निवासी पूनम ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 8 अक्टूबर को की शाम 5 वह व उसका ससुर सतीश चन्द्र दुकान पर थे। तभी उसका चचिया सुसर प्रदीप चन्द्र, उसकी पत्नी अनुराधा, उसका पुत्र विधान, उसकी पुत्री सृष्टि व वैष्नवी दुकान पर आए। बटबांरे को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने सभी ने एक राय होकर उसके व उसके ससुर के उपल लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिसमें उसके व उसके ससुर के गंभीर चोटें आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपति के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच में जुटी।

Post Comment

You May Have Missed