ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । जनपद के सौरिख क्षेत्र में खुलेआम एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का गोरख धंधा चरम सीमा पर चल रहा है।जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।प्रशासन कुंभ करणी नींद में सोया हुआ है।नगर के तिर्वा रोड,बिधूना रोड छिबरामऊ रोड, सकरावा रोड आबादी वाली जगहों पर गैस माफिया दिन दहाड़े एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में अवैध रिफिलिंग करने का कारोबार करने में लगे हुए हैं।जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। जिसके शिकार वहां के रहने वाले लोग हो सकते हैं।अभी शासन प्रशासन इस सबसे अंजान बन कर चुप्पी साधे हुए है।जबकि इन सड़कों पर कई वर्षो से दुकानों व लकड़ी दुकानों पर दुकान दार गोरख धंधा चला रहे है। दबी जुबान नाम न छापने की शर्त वहां रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि इस अवैध कारोबार को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का बहुत बड़ा हाथ। अब देखने वाली बात है की प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाएगा या ऐसे ही गैस रिफिलिंग का धंधा चलता रहेगा।