फैक्ट्रीयों पुख्ता इंतजाम न होने के कारण में बेवजह श्रमिकों मौत हो रही: अनिल बाल्मीकि

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: विधान सभा क्षेत्र में स्थापित औधौगिक इकाईयों संस्थानो में सुरक्षा मानको की अनदेखी को लेकर उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को सौंप कर मजिस्ट्रेट जांच की मांग की।उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि ने कहा विधानसभा क्षेत्र में औधौगिक संस्थानों,इस्पात फैक्ट्री व अन्य फैक्ट्रीयों में श्रमिक काम करते हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही होते है इसके लिये फैक्ट्री प्रबन्धन तंत्र पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। फैक्ट्रीयों में आये दिन मानक सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी का खामियाजा श्रमिकों को भुगतना पड़ता है।बन्नाखेड़ा रोड स्थित विक्रमपुर में इस्पात फैक्ट्री में करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। इससे पहले भी विधानसभा क्षेत्र की फैक्ट्रीयों में दर्जनो श्रमिक अपनी जान गवा चुके हैं। उन्होंने कहा है फैक्ट्रीयों में श्रमिकों के उपयोग में आने वाले सभी उपकरण मौजूद होने चाहिए उनके सुरक्षा कवच पूरे होने चाहिए।श्रमिकों का बीमा एवं स्वास्थ्य परीक्षण हर महीने होना चाहिए।आये दिन इन फैक्ट्रीयों में प्रबंधन तंत्र की अनदेखी के चलते श्रमिकों की जान जा रही है।इस वर्ष में हुये हादसों की मजिस्ट्रेट जाच करने के लिए डीएम नितिन भदोरिया से मांग की है। इस मौके पर रितिक कुमार,मुकेश कुमार, सुनील कुमार,जय प्रकाश,सतीश कुमार आदि मौजूद थे।