ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

बाजपुर।बन्नाखेड़ा रोड स्थित ग्राम विक्रमपुर इस्पात फैक्ट्री में काम करने के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में श्रमिक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जाच पड़ताल कर जानकारी हासिल की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। परिजनों ने बताया करंट की चपेट में आने से कर्मचारियों की मौत होने की आशंका जताई है।उत्तर प्रदेश के शामली निवासी दीपक कुमार ग्राम विक्रमपुर स्थित एक फैक्ट्री में कई वर्षों से काम कर रहा था।देर रात्रि फैक्ट्री में काम करने के दौरान दीपक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। दीपक को फैक्ट्री कर्मचारी और प्रबंधन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दीपक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां परिजनों ने दीपक की करंट लगने से मौत होने की आशंका जताई है।और फैक्ट्री प्रबंधन पर बिना परिजनों को विश्वास में लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आरोप लगाया है। इस दौरान परिजनों ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *