राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के रुरा गांव में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब घर के अंदर सो रही 1 वर्षीया मासूम बच्ची की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। घटना से परिवार ही नहीं, पूरे गांव में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के रुरा निवासी कूलसुम पत्नी सवान अपने तीन वर्षीय पुत्र अरकान और 1 वर्षीया पुत्री जैनव के साथ घर के अंदर सो रही थी। रात करीब एक बजे के लगभग अचानक बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। मां ने घबराकर जैसे ही लाइट जलाई तो कमरे से एक सांप भागता दिखाई दिया।
परिजनों ने बच्ची को देखा तो उसके गले पर सांप के दांतों के काटने के स्पष्ट निशान दिखाई दिए। आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन कुछ ही देर में मासूम ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को जब लाया गया तब तक सांप का जहर तेजी से पूरे शरीर में फैल चुका था। तुरंत इलाज शुरू किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर सांप निकल आते हैं जिससे लोग डर के साये में जी रहे हैं। मासूम की मौत से परिवार के साथ पूरा गांव गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस घटना की सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।